छत्तीसगढ़
कॉलेजो की ऑनलाइन परीक्षा के फैसले को लेकर, NSUI सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार, कहा – कका अभी जिंदा है….!
रायपुर – छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित होंगे, इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं, इससे पहले रविवार को भूपेश बघेल ने ऐलान किया था कि यूनिवर्सिटी में परीक्षा ऑनलाइन होंगे, जिसके बाद अब ये आदेश जारी हुआ है, वहीं इस आदेश के बाद अब छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
एनएसयूआई सोशल मीडिया नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार : आदित्य भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन कक्षाओं के बाद ऑफलाइन परीक्षा लेना छात्रों के लिए न्यायसंगत नहीं होता। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का हार्दिक आभार, उन्होंने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए उनकी ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की। सीएम भूपेश बघेल जी छात्रों में काफी लोकप्रिय है, उन्होंने हमेशा छात्रों के हित मे फैसला किया है।