देश

हाइड्रोजन कार में बैठकर संसद भवन पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

(शशि कोन्हेर) : देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोजना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन से चलने वाली कार को बढ़ावा दे रहे हैं इसी क्रम में नितिन गडकरी ने आज ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार में बैठकर संसद पहुंचे, जो भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली पहली कार है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंत्री ने आज सुबह कार में अपने आवास से संसद की यात्रा की। आइये जानते हैं हाइड्रोजन से चलने वाली इस गाड़ी की खासियत…..

आमतौर पर एक औसत कार 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज देती है। ऐसे में प्रतिकिलोमीटर खर्च करीब 5 रुपये प्रतिकिलोमीटर खर्च आएगा। जबकि हाइड्रोजन कार का ईंधन खर्च 2 रुपये प्रतिकिलोमीटर का दावा किया है। ऐसे में पेट्रोल की तुलना में हाइड्रोजन कार का फ्यूल खर्च तीन गुना कम हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button