देश

पुणे विमानतल पर सुखोई विमान का टायर फटा….

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के पुणे में लैंडिंग के बाद सुखोई एसयू-30 एमकेआइ विमान का टायर फट गया। इस कारण रनवे कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया। हालांकि इससे में कोई हताहत नहीं हुआ। बुधवार दोपहर को यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी। रक्षा की ओर से एक बयान में कहा गया कि पुणे हवाईअड्डे पर उतरते समय एक एसयू 30 एमकेआई विमान का टायर फट गया, जिससे रनवे अवरुद्ध हो गया। वायुसेना कर्मियों ने विमान को साफ कर दिया। इसके बाद उड़ानें शुरू कर दी गईं। पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लोहेगांव के भारतीय वायु सेना (आइएएफ) स्टेशन से संचालित एक नागरिक एन्क्लेव है। इसका उपयोग आइएएफ पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है। यह आइएएफ के फ्रंटलाइन सुखोई एयरक्राफ्ट का बेस है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button