महिला अपराध की रोकथाम को लेकर…. स्कूल, कॉलेजो में पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान…..
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – लोरमी पुलिस टीम द्वारा बढ़ रहे महिला अपराध की रोकथाम को लेकर स्कूल, कॉलेजो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है गौरतलब है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने अभिव्यक्ति एप तैयार किया है. अभिव्यक्ति एप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी. एप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है. बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी. एप के जरिए महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी. इसको लेकर मुंगेली जिले की लोरमी पुलिस टीम अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने के बारे में स्कूल, कॉलेज जाकर मौजूद छात्राओं को सतर्कता संबंधी जानकारी दे रही है. इस बीच छात्राओं को पुलिस सहायता के नियम संबंधी पाम्पलेट भी वितरित जा रहा है. ताकि उन्हें कानून की जानकारी हो सके.
वही इसको लेकर लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया राजीव गांधी कॉलेज लोरमी में उपस्थित छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई. यह एप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं की जागरूकता और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए बनाया गया है. वही इस कार्यक्रम में कॉलेज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सबसे पहले प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना होगा. एप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाइनलोड किया जा सकता है. प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी आएगा. ओटीपी से एप वेरिफाई होगा. तो वही छात्रा ज्योति टंडन ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने हमे जागरूक करते हुए महिलाओं के अपराध के बारे में बताया, की किस तरह महिला अपराध होने पर अभिव्यक्ति एप के माध्यम से समाधान किया जा सकेगा, यह एप बहुत ही अच्छा है इसकी जानकारी हम दूसरों को भी देंगे ताकि महिला संबंधी होने वाले अपराध का त्वरित निराकरण हो सके। वही इस कार्यक्रम में लोरमी थाना प्रभारी एन बी सिंह, कॉलेज के प्राचार्य एनके धुर्वे सहित अन्य प्राध्यापक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्राएं शामिल हुए।