लॉयला स्कूल की हंटरधारी शिक्षका के खिलाफ मामला दर्ज, स्कूल पहुँचे बच्चे को जड़ा तमाचा….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – लॉयला स्कूल मे बच्चो के साथ मारपीट होता है. गुरुवार को कक्षा 6वीं अ का छात्र रूद्र सिंह को उसकी क्लास टीचर नें सिर्फ इसलिए बाल खींचकर उसके गाल पर 4 तमाचा मारा क्योंकि वह नन्हा छात्र संस्कृत की कॉपी लेकर नहीं आया था. रूद्र का स्कूल मे दूसरा दिन था वह स्कूल मे नया स्टूडेंट है. परिजनों नें गुरुवार को उसको एक रजिटर देकर स्कूल भेजा था. शिक्षिका दुर्गा साहू संस्कृत की क्लास ले रही थी उसने जब देखा की रूद्र रफ कॉपी मे लिख रहा है उसने छात्र का बाल खींचकर 4 तमाचा जड़ दिया. वह क्लास रूम मे रोने लगा जब वह घर आया तों मैडम के द्वारा दी गयी चोट उसके गाल पर नजर आ रही थी. छात्र नें घटना की जानकारी अपनी माँ श्वेता वर्मा को दिया, परिजनों नें शिक्षिका दुर्गा साहू की शिकायत कोतवाली थाने मे की,चुकी मामला बच्चे से जुडा था थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य नें थाना क्षेत्र ना देखते हुए बच्चे का तत्काल मुलाहयजा करते हुए लॉयला स्कूल के प्राचार्य और शिक्षिका को थाना तलब किया.
थाना मे पहुंची शिक्षिका नें पहले तों अपनी गलती नहीं मानी, और किसी भी मारपीट की घटना इंकार किया, जब बात क्लास रूम मे लगी CCTV कैमरे की आयी तों दोषी टीचर दुर्गा साहू नें अपनी गलती थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य और प्राचार्य के सामने स्वीकार की, उसने कोई विशेष कारण नहीं बताते हुए बच्चे का बाल खींचकर 4 तमाचा मारने की गलती स्वीकार की, और सीधे बच्चे का पैर पड़ने लगी.लेकिन घटना से नाराज परिजनों नें शिक्षिका के खिलाफ कारवाही करने अड़े रहे.दुर्गा साहू कई बच्चो से मारपीट कर चुकी हैँ अगर एक महीने का CCTV खांगला जाये तों इस टीचर की हैवानियत सामने आ जाएगी.
रूद्र का स्कूल मे दूसरा दिन था उसकी टीचर से यह दूसरी मुलाक़ात थी, दुर्गा साहू हर दिन बच्चो से मारपीट करती है. नन्हे बच्चे जिन्हें स्कूल शिक्षा ग्रहण करने भेजा जाता है वहा ऐसे हैवान टीचर उनसे मारपीट करते है.बहरहाल मामले मे दोषी शिक्षिका दुर्गा साहू के खिलाफ सरकंडा पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है।