बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने नगरीय निकायों को सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का माना आभार…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव ने नगरीय निकायों को सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षदों के मानदेय दोगुना करने के साथ ही निकायों में बुनियादी जरूरतों के लिए 597 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। श्री यादव ने कहा कि पार्षदों और अध्यक्षों का मानदेय बढ़ाने दशकों से मांग की जा रही थी। इस पर पूर्व सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया। आखिरकार मुख्यमंत्री बघेल ने बरसों पुरानी मांग का समाधान कर नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का दिल जीत लिया है। श्री यादव ने कहा कि अधोसंरचना मद में मिली राशि से निकायों में छोटे-छोटे काम आसानी से हो सकेंगे। फण्ड के अभाव में कोई भी जनहित का काम नहीं रुकेगा। अंततः इसका लाभ नागरिकों को मिलेगा। न केवल गांव और किसान बल्कि शहर विकास के कामों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को एक बार पुनः बधाई एवं साधुवाद।