देश

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी, कश्मीरी पंडितों से पहले 1 लाख पूर्व सैनिकों को क्यों बसाना चाहते हैं कश्मीर में…?

श्रीनगर – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास से पूर्व एक लाख पूर्व सैनिकों को सपरिवार बसाए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों केा हर शहर और जिले में बसाया जाना चाहिए ताकि यह कश्मीरी लौटने वाले कश्मीरी पंडितों की रक्षा कर सकें। कश्मीरी पंडितों का नरसंहार दोबारा न हो।

जेके पीस फोरम द्वारा आयोजित नवरेह मिलन कार्यक्रम में भाग लेने आए डा सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों की कश्मीर में वापसी के लिए पहले पूरी तरह व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी से पूर्व करीब एक लाख पूर्व सैनिकों केा सपरिवार कश्मीर में बसाया जाए। हमारे देश में बहुत से सैनिक 45 साल की उम्र मे सेवानिवृत्त होते हैं। उन्हें पांच साल के लिए कश्मीर में बसाया जाए ताकि जब कश्मीरी पंडित आएं तो उनकी रक्षा के लिए यह एक विशेष बल की तरह काम करे। ठीक वैसे ही जैसे प्रधानमंत्री व अन्य मत्वपूर्ण लाेगों की सुरक्षा के लिए ब्लैक कैट, एसपीजी और एसएसजी होती है।

उन्होंने कहा कि कोई सैनिक कालोनी नहीं चाहिए। इन लोगों को हर जिले और शहर में रहने के लिए घर दिया जाए ताकि जब कश्मीरी पंडित कयश्मीर आएं तो वह खुद को असुरक्षित महसूस न करें। कश्मीरी पंडितों और कश्मीर बसाए गए पूर्व सैनिकों के बीच संपर्क के लिए विशेष टेलीफ़ोन लाईन होनी चाहिए ताकि जब कश्मीरी पंडित खुद को असुरक्षित महसूस करें तो यह उनकी मदद के लिए तुरंत पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button