बिलासपुर

चैता और फगुआ लोकगीत ने मोहा मन, भोजपुरी समाज ने मनाया होली मिलन….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / होली का पर्व खत्म हो चुका है मगर होली मिलन कार्यक्रम लगातार चल रहा है। कोरोना काल की बंदिशें हटने के बाद बीते 2 साल का सारा कसर निकाला जा रहा है।रविवार की शाम को भोजपुरी समाज का सामजिक मिलन कार्यक्रम “डा०राजेन्द्र प्रसाद, भोजपुरी भवन” इमली पारा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहडोल से आये भोजपुरी लोक संगीत के कलाकार उपेन्द्र पांडेय तथा उनके साथियों द्वारा भोजपुरी लोक गीत “चैता” तथा “फगुआ” गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी समाज, पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने लोक गीत का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर भारतीय (हिन्दू) नववर्ष की एक दूसरे को बधाई तथा शुभकामनाएँ दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button