विदेश
नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई मंगलवार (कल) तक टली..!
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई मंगलवार तक के लिए टल गई है। असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने विरोधी दलों द्वारा संयुक्त रूप से रखे गए अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए खारिज कर दिया। उनके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही प्रधानमंत्री इमरान खान में नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी। इसके खिलाफ संयुक्त विपक्ष ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर आज हुई आरंभिक सुनवाई के बाद इसे कल मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है।