दक्षिण दिल्ली के मेयर ने कहा….नवरात्र के दौरान बंद रखनी चाहिए मीट की दुकानें..!
(शशि कोन्हेर) : दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा है कि दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद रखनी चाहिए ।मुकेश सूर्यान ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा कि इस समय देश भर में नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। और इस दौरान 9 दिनों तक लोग उपवास रखते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस दौरान लोग मांसाहारी भोजन शराब और अन्य कई मसालों से दूर रहते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि कई लोग तो इस दौरान प्याज और लहसुन तक नहीं खाते लेकिन नवरात्र के ऐसे पवित्र समय में खुले में मीट बिकते देख वे असहज हो जाते हैं। और उनकी धार्मिक भावनाएं होती हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को लिखे पत्र में मेयर ने कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद करने के लिए जरूरी निर्देश दिया जा सकता है।