इमरान के मंसूबों पर फिरेगा पानी..3 माह में चुनाव कराने से “पाक चुनाव आयोग” ने खड़े किए हाथ
पाकिस्तान में संसद बंद होने के बाद अब नए सिरे से चुनाव कराए जाने है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि 90 दिनों के भीतर चुनाव संपन्न हो जाए लेकिन चुनाव आयोग ने इतने जल्दी चुनाव संपन्न कराने में असमर्थता जाहिर की है।। इमरान के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के मंसूबों पर पानी फिरता जा रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि इतने कम समय में चुनाव कराया जाना मुश्किल है। इसमें न सिर्फ सोमवार रानी चुनौतियां हैं बल्कि और भी कई दिक्कतें हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव कराने के लिए कम से कम 6 माह का समय चाहिए। काबिले गौर है कि पाकिस्तान में अगर सब कुछ सही से चलता तो अगस्त 2023 में यहां आम चुनाव होते। लेकिन राजनीतिक संकट की वजह से सदन साल पहले ही भंग हो गई। कुल जमा मतलब यह है कि 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के इमरान खान की इच्छा को लेकर ना केवल विपक्ष बल्कि अब चुनाव आयोग भी खुद को असमर्थ बता रहा है।