रामनवमी पर 10 अप्रैल को, पूरे बंगाल में 1,000 से अधिक रैलियां निकालेगी विश्व हिंदू परिषद…!
(शशि कोन्हेर) : कोलकाता – विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस बार रामनवमी मनाने के लिए 10 अप्रैल को पूरे पश्चिम बंगाल में 1,000 से अधिक रैलियां निकालने की विस्तृत योजना बनाई है। विहिप की राज्य इकाई के मीडिया प्रभारी सौरीश मुखर्जी ने कहा कि इन रैली का उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना है। उन्होंने कहा, पिछले दो वर्षों से, राज्य में रामनवमी समारोह कोविड-19 महामारी के कारण धूमधाम से नहीं मनाया गया। हमने कोई रैली नहीं की। हमने इस साल इसे बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है। हमने फैसला किया है कि राज्य भर में करीब 1,000 रैलियां निकाली जाएंगी।
विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर इनमें राजधानी कोलकाता में 20 से अधिक रैलियां निकाली जाएगी। विहिप के इस कदम को राज्य में हिंदुओं को एकजुट करने और उनका मनोबल बढ़ाने के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से निरंतर हो रही हिंसा को देखते हुए इन रैलियों (शोभा यात्राओं) को सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती होगी। बहरहाल, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रामनवमी रैलियों के आयोजन के विहिप के प्रस्ताव पर नाराजगी जताई है और दावा किया कि उनका उद्देश्य धर्म को राजनीति के साथ मिलाना है।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने कहा, विहिप जो कर रहा है, वह नया काम नहीं है। रामनवमी रैलियां पश्चिम बंगाल में पहले भी आयोजित की गई हैं। इधर, बंगाल में ममता सरकार द्वारा पूर्व में रैलियों के आयोजन में रोड़ा अटकाने के मद्देनजर भी विहिप पूरी तरह सतर्क है। विहिप के पदाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस थानों को इन रैलियों के बारे में पहले ही सूचित किया जाएगा और इसकी इजाजत मांगी जाएगी।