विदेश
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली में विश्वास प्रस्ताव, खारिज किये जाने पर सुनवाई, गुरुवार तक टली
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज किए जाने पर हो रही सुनवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने कहा कि वे इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई पूरी करना चाहते हैं. अब सुनवाई गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह 9:30 बजे शुरू होगी.
तीन अप्रैल को इमरान ख़ान सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने ख़ारिज कर दिया था. इसके बाद पीएम इमरान ख़ान की सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग कर दी थी.