देश
राजस्थान के करौली में 10 अप्रैल “रामनवमी” तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
राजस्थान के करौली में हिंदू नववर्ष के मौक़े पर हुई हिंसा के बाद अब वहां कर्फ्यू रामनवमी 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 2 अप्रैल शाम करौली शहर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद से 4 अप्रैल तक और फिर 7 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लागू किया गया था. कर्फ्यू के दौरान खाद्य सामग्री ख़रीद और ज़रूरी कार्यों के लिए 3 घंटे की छूट दी गई है. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ये छूट दी जाएगी. इस दौरान किसी भी तरह के वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.