छत्तीसगढ़
जब DSP अभिषेक सिंह ने लगवाए, जय माता दी के जयकारे…देखिये वीडियो
छत्तीसगढ़ – बीते वर्ष कोरोना महामारी के कारण नवरात्रि के आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ था। पर इस साल माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जोश हर तरफ देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में डोंगरगढ, राजनांदगाँव में बमलेश्वरी माता का प्राचीन मंदिर है, जहाँ हर नवरात्र में लाखों श्रद्धालु आते हैं सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़ कर, सप्तमी की रात को रात्रि ग्यारह से साढ़े बारह तक काल रात्रि पूजा होती है, जिसमें पट बंद रहते हैं, और श्रद्धालुओं को सीढ़ी पर रोकना पड़ता है। उसी वक्त ड्यूटी में तैनात बलौदाबाजार डीएसपी अभिषेक सिंह ने बैचेन जनता को देखकर उन्हें मोटिवेट करने के लिए भक्तों से “जय माता दी” के नारे लगवाये। उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि – ड्यूटी मन मार के करो तो सजा और मन लगा कर करो तो मजा….देखिये वीडियो 👇