बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा…राहुल गांधी हीन भावना से ग्रसित इंसान हैं… बसपा को नसीहत न दें पहले अपने घर को देखें
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की शनिवार की टिप्पणी के जवाब में मायावती ने उनको हीन भवाना से ग्रसित इंसान बताया है।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी दलितों और बसपा के प्रति उनकी हीन भावना और द्वेष को दर्शाती है। कांग्रेस के लोग तो कभी भी दलित या फिर बसपा को आगे बढ़ता ही नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस तथा बसपा के बीच गठबंधन की चर्चा की बात है तो राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।
मायावती ने कहा कि बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमको लेकर कहा था कि उन्होंने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं। बसपा मुखिया ने कहा कि हम तो विधानसभा चुनाव लड़ ही नहीं रहे थे तो चुनाव लडऩे और गठबंधन की बात कहां से आ गई। मायावती ने कहा कि वह (राहुल गांधी) अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे है और हम पर कटाक्ष कर रहे हैं। मायावती ने कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही घिनौने हाथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना कि मैंने जवाब नहीं दिया, यह बात गलत है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों की चिंता करने की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए।