झारखंड में देवघर के पास ऱोप-वे की ट्रालियां टकराईं, एक की मौत, 48 लोग अधर में फंसे….
झारखंड में देवघर के त्रिकुट में दो रोप-वे ट्रॉलियों के टकराने से कम से कम एक की मौत हो गई है. वहीं, 12 अन्य रोप-वे में बैठे 48 लोग हादसे के 20 घंटे बीतने के बाद भी फंसे हुए हैं.
हादसे में 10 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो थे. हादसा रविवार शाम साढ़ चार बजे हुआ. इनमें से एक ने रात में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए दो चॉपर भेजे गए हैं.
देवघर के डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री के मुताबिक, “पर्यटकों को सुरक्षित एयरलिफ्ट करने के लिए हर कोशिश की जा रही है. रविवार रात से काम कर रही एनडीआरएफ़ की टीम ने अभी तक 11 लोगों को निकाला है. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक ने देर रात दम तोड़ दिया.”
हादसे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरा प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है. इसके पूरा होने पर जांच की जाएगी. पहली नज़र में ये हादसा तकनीकी गड़बड़ के कारण हुआ है.
डिप्टी कमिश्नर ने ये भी बताया कि रोप-वे का संचालन निजी कंपनी कर रही है.