विदेश
इमरान खान नेशनल असेंबली से देंगे इस्तीफा बोले… चोरों के साथ असेंबली में नहीं बैठूंगा, सभी सांसद..!
पाकिस्तान की सियासत का आज अहम दिन है। देश का नया पीएम चुनने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता नेशनल असेंबली पहुंचने लगे हैं। विपक्ष की ओर से शाहबाज शरीफ का पीएम चुना जाना एक तरह से तय है। इस बीच पाकिस्तान की सियासत से बड़ी खबर आ रही है। इमरान खान ने संसद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह नेशनल असेंबली में चोरों के साथ नहीं बैठेंगे। इमरान खान की अध्यक्षता में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि नेशनल असेंबली के पार्टी के सभी सदस्य आज इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान इमरान में चोर करार देते हुए कहा कि वह चोरों के साथ संसद में नहीं बैठेंगे।