मुंगेली
वनग्राम छपरवा स्थित दुर्गा मंदिर में रामनवमी के पर्व में कन्या भोज व भंडारा के साथ नवरात्रि का समापन….
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व के घने जंगल के बसे गांव छपरवा में प्राचीन दुर्गा मंदिर स्थित है, जहाँ हर साल चैत्र व क्वार नवरात्रि में सैकड़ों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होता है, साथ ही चैत्र नवरात्र के अंतिम तिथि रामनवमी के दिन नव कन्या भोज व भंडारा व ब्राम्हण भोज का होता है, वही पम्परा को आगे बढ़ाते हुए मुंगेली जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने आज छपरवा स्थित दुर्गा मंदिर में कन्या भोज के साथ भंडारा कराया तथा क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।