देश
वहां की स्कूलों में भगवत गीता को “मांरल साइंस” विषय के तहत पढ़ाया जाएगा….
(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बताया कि वहां की स्कूलों में भगवत गीता को छात्रों को पढ़ाने के लि मांरल साइंस के सिलेबस में शामिल किया गया है। प्रदेश की सभी स्कूलों में मोरल साइंस के तहत भगवत गीता को पढ़ाया जाएगा। गुजरात के साथ के साथ ही कर्नाटक में भी सरकार ने कहा था कि भगवत गीता को छठवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। इसके लिए कर्नाटक में बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने कुछ दिन पहले ही भगवत गीता को मांरल साइंस के तहत शामिल करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।