मुंगेली

पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर, वनांचल से लगे ग्रामीणों में दहशत का माहौल…..

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – गर्मी की सीजन शुरू होते ही जंगलों में पानी की किल्लत बढती नजर आ रही है, इन दिनों अचानकमार टाइगर रिजर्व की जंगलों में भारी पानी की समस्या बनी हुई है, 2009 में एटीआर की निर्माण होने के बाद , जंगलों को दो भागों में बांटा गया था, जो कोर और बफरभाग, कोर भाग को घने होने से जानवरों के लिए सुरक्षित माने जाते है, वही दूसरी भाग वह है जो जंगल की बाहरी क्षेत्र जो गांव के आसपास लगा हुआ है, लेकिन वन प्रशासन की सुस्ती रवैया के चलते जंगलों की रक्षा कर पाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि लगातार इन दिनों जंगलों में आग लगने से वन्य प्राणियों के लिए भारी खतरा बना हुआ साथ ही जंगलों में पानी सूख जाने से प्यास बुझाने जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्र में पलायन कर रहे, वही जंगल के आसपास लगे ग्रामीणों में जंगली जानवरों से डर बना हुआ है, वही बीते दिनों वन भैंस (गौर) को पानी की तलाश में भटकते हुए देखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button