जलियांवाला में शहीद हुए सेनानियों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने13 अप्रैल को जलियांवाला बाग कांड में शहीदों को कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि अंग्रेजो के कायरपन और बर्बरता की कहानी को जलियावाला बाग की घटना बताती है कि इस देश की आज़ादी के लिए स्वतन्त्रता सेनानियों ने कितना उत्पीड़न और दर्द सहा है ,जो लोग 15 अगस्त 1947 के पहले अंग्रेजो के साथ खड़े थे ,आज देश भक्ति सीखा रहे है ,उन स्वतन्त्रता सेनानियों के अपमान कर रहे है जो देश ,काल, जाति ,धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर भारत माता की आजादी के लिए अपनी जान गंवाया है ,उनकी शहादत को भूलकर देशद्रोही बता रहे है ,महापौर रामशरण यादव ने कहा कि जलियांवाला बाग कांड में सतपाल और सैफुदिन किचलू को कालापानी की सजा हुई ,जलियांवाला बाग पहले जलली नामक व्यक्ति की जमींन थी, उन्होंने कहा रोलेट एक्ट के विरोध में पूरे देश मे आंदोलन धरना प्रदर्शन होने लगे , पंजाब के अमृतसर में भी एक सभा का आयोजन किया गया था ,बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे ,अचानक जनरल ओ डायर के आदेश पर कमिश्नर डायर ने 90 सैनिको के साथ अंधाधुन गोली चलाई ,जिससे 400 से अधिक लोग मारे गए,हजारो धायल हो गए ,निहत्थे देशभक्तो की हत्या की गई फिर इंग्लैंड की सरकार ने कोई सहानुभूति व्यक्त नही की और दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की ,सैय्यद ज़फ़र अली ,राकेश शर्मा ने कहा कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी उधम सिंह ने बदला लेने की ठानी और 1942 में जनरल ओ डायर की गोली मारकर हत्या कर दी ,अंग्रेज सरकार ने जुलाई 1942 को उधम सिंह के इंग्लैंड में फंसी की सजा दी , 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन की यह घटना स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी ,ये साबित हो चला कि अंग्रेज भारतीयों को किसी भी प्रकार से रियायत नही देंगे ,और भारत मे गांधी जी के नेतृत्व में जनता जुड़ती चली गई ,15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सैय्यद ज़फ़र अली, त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार, एसएल रात्रे,सुभाष ठाकुर, चन्द्रप्रदीप बाजपेयी, ब्रजेश साहू ,शिल्पी तिवारी,शेख असलम, स्वर्णा शुक्ला, सावित्री सोनी, सरिता शर्मा, किरण कश्यप, शिवा मुदलियार,अर्जुन सिंह, अनिल पांडेय,निर्मल बतरा,सुनील पांडेय,सुनील सिंह, दीपक राचेलवार,राजेश ताम्रकार,मनोज शर्मा,जिनेश जैन,हेमन्त दृघस्कर,मुकेश धनगाये,विजय दुबे,करम गोरख,जगदीश सोनी,वीरेंद्र सारथी,गणेश रजक,रणजीत खनूजा,उमेश कश्यप,छोटू मोइत्रा,कमलेश लवहतरे,कमलेश सोनी,भरत जुरयानी, देवेंद्र मिश्रा,शेख अयूब,अन्नपूर्णा,राजकुमार बंजारे,रेखेन्द्र तिवारी,मोहन जायसवाल,महेश्वर आदि उपस्थित थे ।