नैक द्वारा मूल्यांकन में शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर को मिला बी ग्रेड, निरंतर और बेहतर करने का महाविद्यालय प्रशासन ने लिया संकल्प…..
(विजय दानिकर) : बिलासपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर का नैक बंगलुरु द्वारा भेजी गई पीयर टीम ने गत 04 और 05 अप्रैल को विभिन्न क्राइटेरिया जैसे पाठ्यचर्या,अध्ययन-अध्यापन,शोध, सामुदायिक विकास एवं विस्तार कार्यक्रम,आधारभूत संरचना,खेल,ग्रंथालय,पर्यावरण संवर्धन,एन.एस.एस आदि बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया ,मूल्यांकन के इन बिंदुओं को महाविद्यालय के द्वारा सफलतापूर्वक संपादित किया गया, मूल्यांकन के पश्चात नैक मुख्यालय बेंगलुरु द्वारा कल ग्रेडिंग की घोषणा की गई जिसमें महाविद्यालय को 2.29 सी जी पी ए के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। नैक मुख्यालय बेंगलुरु द्वारा भेजी गई शिक्षाविदों की टीम में कर्नाटक राज्य के बेल्लारी स्थित राजा कृष्णदेव राय विश्वविद्यालय के कुलपति पी. सिद्धू.अलगरु,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ राधेश्याम राय एवं कोयंबटूर स्थित शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य हरिहरन शामिल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक लहरे ने महाविद्यालय को बी ग्रेड मिलने के बाद पूर्व प्राचार्य डॉ.आर.एस.खेर,आई क्यू ए सी प्रभारी डा.सीमा सिन्हा, महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों,विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों,एल्यूमनी एसोसिएशन,अभिभावकों को बधाई देते हुए इस सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि निरंतर बेहतर करने के लिए सभी के साथ प्रयत्नशील रहेगें।