मौसम ने दी राहत….विद्युत मंडल ने किया आहत
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कई दिनों की असहनीय तक की धूप और जानलेवा दुपहरी के बाद आज शाम को एकाएक मौसम का मिजाज बदला। और देखते ही देखते आसमान पर बिजलियों की कड़कड़ाहट से लोगों के दिल धड़कने लगे। पता नहीं किस ओर से आसमान पर काली घटा छा गई। और बिलासपुर शहर रात की काली चादर ओढ़ पाता। उसके पहले बिलासपुर शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ धमाकेदार बारिश शुरु हो गई। इस बारिश ने भीषण गर्मी की तपन से हलाकान शहर के लोगों को राहत दी। लेकिन बारिश शुरू होने के पहले ही शहर के कई इलाकों की बिजली हमेशा की तरह एक बार जो गोल हुई तो डेढ-दो घंटे तक शहर के कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं था जिसमें बारिश की आहट होते ही शहर की बिजली गुल हो गई हो। अब तो ऐसा हो गया है कि बादलों के गरजने के साथ ही शहर की बिजली गुल हो जाती है। बाद में भले बारिश हो या ना हो। आज बारिश की बौछार के पहले से बंद हुई लाइट रात 8 बजे तक भी नहीं आ पाई थी। इसके कारण मौसम से मिली राहत बेकार हो गई।
लोगों को एक आशंका यह भी है कि जरा देर हुई बारिश के बाद अब कल का दिन और भी जानलेवा हो सकता है। सूर्य देव कल अधिक तपकर लोगों की मुश्किलें और परेशानियां बढ़ा सकते हैं।