रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सुविधा..अब टिकट बुकिंग..!
(शशि कोन्हेर) : रेलवे ने टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है। आने वाले दिनों में यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान अपना पता नहीं भरना होगा। रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से इस जानकारी के मांगे जाने पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने कहा है.. सभी जोनल रेलवे को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें।रेलवे के इस फैसले के बाद साफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा।
पैसेंजर का पता दर्ज करने के आदेश पर सफाई मांगी
रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक जोनल रेलवेने टिकट बुकिंग के दौरान पैसेंजर का पता दर्ज करने के आदेश पर सफाई मांगी थी। उनका कहना था कि अब कोविड-19 से संबंधित सावधानियां खत्म हो चुकी हैं तो क्या ऐसे में यात्रियों से अब भी घर का पता दर्ज करने के लिए कहना होगा। इस पर बोर्ड ने इस व्यवस्था में तत्काल प्रभाव से बदलाव का आदेश दिया। बोर्ड ने कहा कि गृह मंत्रालय से बातचीत के बाद तय हुआ है कि इस व्यवस्था को खत्म कर दिया जाए।