विदेश

जानिये..छोटे से यूक्रेन ने महाबली रूस को कैसे दिया जोर का झटका..!

(शशि कोन्हेर) : यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि ब्लैक सी में विस्फोट में रूसी मिसाइल क्रूजर तबाह हो गया है। इसके बाद मिसाइल क्रूजर मोस्कोवा के क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला गया है। यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने दी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस विस्फोट में मिसाइल क्रूजर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रक्षा मंत्रालय बताया कि युद्ध पोत में आग के बाद विस्फोट हुआ. लेकिन अभी आग की वजह का पता नहीं लगा है. मोस्लावा मिसाइल क्रूजर 1979 में लॉन्च किया गया था. इसमें 16 एंटी शिप मिसाइल और कई एयर डिफेंस मिसाइल, टॉरपीडोज और गन तैनात हैं. रूस का यह युद्धपोत ब्लैक सी फ्लीट में शामिल है और फरवरी से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भी हिस्सा ले रहा है.

उधर, यूक्रेन के अफसरों ने बुधवार शाम को दावा किया था कि ओडेसा में छिपी उनकी नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइलों की एक बैटरी ने Moskva को दो बार हिट किया है. यूक्रेन की ओर से जिन लोगों ने दावा किया है उनमें ओडेसा में सैन्य प्रशासन के हेड मक्सिम मारचेंको, कीव में आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेरासचेंको शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button