देश

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर क्या बोले कांग्रेसी, शिवसेना और ओवैसी..?

(शशि कोन्हेर) : एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा- मैं मोहन भागवत साहब को बोलना चाहूँगा कि अखंड भारत की बातें मत बोला करो. चीन भारत के उस इलाक़े पर कब्जा करके बैठा है, जहाँ भारतीय सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है, उसकी बातें करो.

कांग्रेस ने भी मोहन भागवत के बयान पर आपत्ति जताई है. जबकि शिवसेना ने इस पर कटाक्ष किया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार में बुधवार को कहा था कि 15 साल में भारत अखंड भारत बन जाएगा. अखंड भारत वाले बयान पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा- मोहन भागवत जी कौन हैं, क्या वो पीएम हैं, गृह मंत्री हैं या जज हैं? इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी मोहन भागवत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्हें ये वादा 15 सालों में नहीं 15 दिन में पूरा कर देना चाहिए. संजय राउत ने कहा था कि पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर, श्रीलंका और कंधार तक के इलाक़ों को मिला लेना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button