लकड़ी चोरों पर, आधी रात में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही…..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार लकड़ी चोरी करने वाले गिरोह पर वन विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तरह से वन विभाग के सारे कर्मचारियों, वन रक्षको के हड़ताल में होने के बाद भी डीएफओ दिनेश पटेल मरवाही वनमंडल की सक्रियता से लकड़ी चोरों पर की आधी रात में की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी चोरी की घटनाएं लगातार मिल रही थी , पिछली दो रातों में एक टाटा पिकउप सहित तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में चोरी की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए वाहनों को राजसात किया जा रहा है। वहीं लकड़ी चोरी में इस्तेमाल वाहन टाटा 207 पिकउप सी जी 10 सी 8943 वाहन कीमत 5,50000/- में सुरेश साहू पिता शंकर साहू निवासी आमाढांड को 27 नग चिरान के साथ रात 3.30 बजे स्वास्थ्य केंद्र कुड़कई में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार स्वराज ट्रेक्टर सीजी 10 2149 वाहन कीमत 4,50000/- में अमित कुमार पेण्ड्रा को 25 नग सेमल लट्ट के साथ परिसर नवापारा में पकड़ा गया है। वहीं सोनालिका ट्रैक्टर एम पी 65 डब्लू 3918 कीमत 4,38500/- में इंद्रपाल सिंह को रात 12 30 बजे करिआम गणेश मंदिर के पास 15 नग सेमल लट्ठ के साथ पकड़ा गया। वहीं साथ सोनालिका ट्रैक्टर सीजी 10 डी ए 2885 वाहन कीमत 4,45000/- में लवकुश पिता हरजीत लटकोनी को 11नग सेमल लट्ठ के साथ परिसर नवापरा में धर दबोचा गया। जहां 3 दिन के अंदर हुई इस कार्यवाही से लकड़ी चोरों के हौसले पस्त हो गए चोरी में इस्तेमाल किये गए वाहनों और इनके मालिकों के ऊपर वन विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही और 21 लाख रुपये से अधिक के वाहन राजसात की कार्यवाही की जा रही है।हड़ताल होने के बावजूद भी डीएफओ दिनेश पटेल के द्वारा की गयी कार्यवाही लकड़ी चोरों में निश्चित ही भय पैदा करेगी।