जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर लगे भगवा झंडे, पोस्टर में लिखा, भगवा जेएनयू….
(शशि कोन्हेर) : वैचारिक मतभेद के चलते हिंसक संघर्ष की अनेक घटनाओं के कारण बदनाम हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आर पार की लड़ाई चलती दिखाई दे रही है। हालत यह हो गई है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विख्यात इस विश्वविद्यालय का नाम अब हिंसक घटनाओं के कारण अधिक प्रसिद्ध हो रहा है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगाए गए हैं. जिनपर ‘भगवा जेएनयू’ लिखा गया है. ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के करीब लगाए गए है. इन्हें हिंदू सेना ने लगाया है. हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी. जिसमें कई छात्र घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद अब जेएनयू के बाहर आज ये पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं.
हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव का बयान भी इस मामले पर आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि JNU में भगवा का अपमान विरोधियों द्वारा किया जाता रहा है. ये लोग सुधर जाए… भगवा का अपना करने की कोशिश मत करें. हम आपका सम्मान करते हैं. प्रत्येक धर्म और विचार का सम्मान करते हैं. जिस तरह से भगवा रंग का अपमान किया जा रहा है. उसे हिंदू सेना सहन नहीं करेगी.