शिलांग में होने वाली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला सीनियर टीम में बिलासपुर की देवांशी कप्तानी करेंगी साथ में होंगी बिलासपुर की खिलाड़ी अनन्या दुबे….
(शशि कोन्हेर के साथ कमल दुबे) : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मेघालय टेबल टेनिस संघ द्वारा शिलांग में 18 से 25 अप्रैल 2022 तक “83वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतर राज्यीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2021” आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सीनियर (पुरूष एवं महिला) टीम की घोषणा की गयी तथा टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त ट्रेक सुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि सीनियर (पुरुष एवं महिला) टीम कल दिनांक 16 अप्रैल को रवाना होगी। टीम के कोच श्री विमल नायर (रायपुर) एवं मेनेजर सुश्री श्रद्धा वर्मा (रायपुर महानगर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी (रायपुर) एवं राष्ट्रीय अंपायर कु. जया साहू (राजनांदगांव) को चुना गया है ।
टीम इस प्रकार है:-
सीनियर पुरुष :- ए संतोष (दुर्ग), राजीव साहू (रायपुर), श्लोक सोनी (रायपुर), अभिषेक राज- कप्तान (रायपुर), एम. रविराज (दुर्ग)
सीनियर महिला :- आर. देवांशी- कप्तान (बिलासपुर), अनन्या दुबे (बिलासपुर), शिल्पी घोष- कप्तान (रायपुर), दिव्या आमदे (रायपुर महानगर), काजल (दुर्ग)
अतिरिक्त एंट्री (एकल) :
सीनियर पुरुष :- कुणाल देव (दुर्ग), अरिन्दम देबनाथ (रायपुर), पवन दास (दुर्ग), प्रणय चौहान (रायपुर), के. सांई प्रशांत (बिलासपुर)
सीनियर महिला :- श्रद्धा वर्मा (रायपुर महानगर) उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।