बिलासपुर
अटल विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में दीक्षांत समारोह समेत अनेक विषयों पर हुई चर्चा…..
(शशि कोन्हेर के साथ कमल दुबे) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) मे आज दिनांक 15-04-2022 को क्रमशः 12 और 2:30 बजे विद्या परिषद की 24 (आपात) एवं कार्यपरिषद की 33(आपात) बैठक आयोजन माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसमे कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा और निर्णय हुआ। सर्वप्रथम विद्या परिषद की बैठक मे विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह, दिनांक 21 अप्रैल, 2022 के समारोह में क्रमशः 07 महानुभावों को विद्या-वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किया जावेगा जिनके नाम है:- 1. डाॅ. पृथ्वीराज पाटिल, कुलाधिपति, डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)
- श्री भीखू भाई पटेल, कुलाधिपति, एन.एस. पटेल ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट, आनंद, गुजरात
- डाॅ. एन.एच. नाथवानी, सेवानिवृत्त, प्राध्यापक
- श्री अशोक मित्तल, कुलाधिपति, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- श्री सतीश जायसवाल, प्रख्यात साहित्यकार, बिलासपुर (छ.ग.)
- श्री बोधराम कंवर, पूर्व विधायक
- श्री धरमजीत सिंह, माननीय विधायक, लोरमी, मुंगेली (छ.ग.)। एवं तृतीय दीक्षांत समारोह
दिनांक 21 अप्रैल, 2022 की औपचारिकताओं की तैयारिओ पर चर्चा के साथ सन 2018-19, 2019-20, 2020-22 के प्रावीण्य सूची का अनुमोदन हुआ। इसके पश्चात कार्यपरिषद की बैठक मे मानद उपाधि का अनुमोदन, तृतीय दीक्षांत समारोह
दिनांक 21 अप्रैल, 2022के अनुमानित आय-व्यय का अनुमोदन, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक न्याय शोधपीठ के प्रस्ताव के साथ विद्या परिषद की 24 (आपात) बैठक मे लिए निर्णय का अनुमोदन किया गया ।