किसानों को धान के अलावा अन्य फसलों के लिये भी मिले आसानी से ऋण, सीएम ने किया ताकीद…..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय कृषि समृद्धि मेला का शुक्रवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ने किसानों से उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करने अपील की। साथ ही विभिन्न विभागों को सरकार की योजना त्वरित लाभ देने कहा।
समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे राजस्व व जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल निगम मंडलों के अध्यक्ष विधायक और पार्टी के जनप्रतिनिधि समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सब्जी तरकारी की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। विभाग के मंत्री रविंद्र चौबे ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रदेश सरकार के लिए किसान महत्वपूर्ण है उसे कृषि के लिए संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रदेश की तरक्की में किसान गौपालक महत्वपर्ण भूमिका अदा करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार उम्मीद करती हैं कि वे भी मेले में बताई उन्नत कृषि तकनीक का इस्तेमाल करेगे। उन्होंने राज्य में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर जोर दिया।
अपने उद्बोधन में कृषि मंत्री श्री चौबे ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कृषि के क्षेत्र में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत मदद पहुंचाई जा रही है मेले के माध्यम से उन्हें और आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
6आयोजकों ने बताया कि इन 3 दिनों में हजारों किसानों और जन समुदाय ने मेले का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कृषि उपकरण बागवानी और नई तकनीक से किस तरह समृद्धि लाई जाए इसके बारे में लोगों को बताया गया समापन अवसर पर सभी अतिथियों को कृषि विभाग की ओर से अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।