राजनांदगांव

उपचुनाव मतगणना और हनुमान जन्मोत्सव रैली/शोभयात्रा चलते पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च….



(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – 16 अप्रेल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव मतगणना एवं हनुमान जन्मोत्सव दोनों में निकाले जाने वाले रैली और विजय जूलूस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा पूरे शहर में शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है। इसके पूर्व आज पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा यातायात शाखा राजनांदगांव में पुलिस जवानों को कानून व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ कर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च यातायात शाखा से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुये गुजरा इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील की गई कि मतगणना के दौरान एवं मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशी का विजय जुलूस और हनुमान जयंती के एक दिन पूर्व बाईक रैली एवं हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा निकाले जाने पर शांति व्यवस्था बनाये रखें किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद फैलने से रोके, किसी प्रकार शांति भंग करने या असंवैधानिक कृत्य करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई अप्रिय स्थित घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और सौहाद्रपूर्ण,भाईचारे का वातावरण बनाये रखें। इस प्रकार फ्लैग मार्च पूरे शहर का भ्रमण कर वापस यातायात शाखा में आकर सम्पन्न हुआ। इस फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा,जयप्रकाश बढ़ई,आकाश मरकाम,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय(IPS) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button