राजनांदगांव

अपहृता बालिका को थाना बागनदी पुलिस ने लखनऊ (उ.प्र.) से किया बरामद…..

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा.पु. से.) के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे गुम इंसान की खोजबीन हेतु विशेष अभियान के तहत में थाना बागनदी की अपहृता नाबालिक बालिका की पुलिस सूत्रों मुताबिक लखनऊ उत्तरप्रदेश में रहने की जानकारी प्राप्त होने पर , पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ाई, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक केसरीचंद साहू के नेतृत्व में अपहृता की बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर हरसंभव प्रयास कर नाबालिक अपहृता को आरोपी रमेश शास्त्री पिता प्रभु शास्त्री उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाठा तहसील बिल्हा थाना हिर्री जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से बरामद कर थाना लाकर पूछताछ कर विधिवत विवेचना किया जाकर आरोपी को अपराध धारा 363, 366, 376 भा.द.वि., 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 केसरीचंद साहू, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार झा, आरक्षक 57 नामदेव नागवंशी, आरक्षक 167 सुनील नवरत्न, आरक्षक 1666 राकेश मंडावी, आरक्षक 1547 भुनेश्वर ध्रुव एवं रक्षित केंद्र राजनांदगांव के महिला आरक्षक 188 एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button