मनोरंजन

KGF CHAPTER 2 ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड….

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने रिलीज के पहले सोमवार यानी रिलीज के पांचवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इसने फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी का सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी ने पांच साल पहले सात दिन में 200 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की थी। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज के बाद से लगातार शानदार कमाई करते हुए पांचवे दिन ही ये रिकॉर्ड बनाया है और जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसे बटोर रही है, उसे देखते हुए ये लगने लगा है कि फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में कमाई के कई और नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहेगी।


फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 53.95 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपये, शनिवार को 42.9 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 51 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म के सिर्फ हिंदी संस्करण की नेट कमाई पहले चार दिनों में ही 194.64 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को हिंदी में शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 24 करोड़ रुपये की नेट कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है। इसके चलते फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी की कमाई अब करीब 219 करोड़ रुपये हो चुकी है।


फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने हिंदी में कुल 510.99 करोड़ रुपये साल 2017 में कमाए थे और इसे 200 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने में सात दिन लगे थे। इससे पहले फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने पहले वीकएंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का 2016 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। इस फिल्म ने चार दिन के सप्ताहांत में ही 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी।


फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने बॉक्स ऑफिस का सबसे कठिन टेस्ट माने जाने वाला मंडे टेस्ट कामयाबी से पास किया। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन चार दिन में ही कुल (ग्रॉस) 546 करोड़ के ऊपर निकल चुका है। सोमवार को फिल्म ने सारी भाषाओं को मिलाकर करीब 54 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन और किया। इसमें फिल्म की नेट कमाई करीब 46 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने हिंदी में करीब 28 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया। तेलुगू में फिल्म की कुल कमाई आठ करोड़ रुपये रही।


सोमवार की नेट कमाई में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने 24 करोड़ रुपये और तेलुगू में नेट कमाई के तौर पर पांच करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने अपनी मूल भाषा कन्नड़ में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए करीब आठ करोड़ की कमाई की। कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन अब करीब 78 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। तमिल में फिल्म ने सोमवार को सात करोड़ रुपये कुल कमाते हुए अपना कलेक्शन 41 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा दिया है।


लोगों की निगाहें अब इस बात पर लगी हैं कि फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी अब पहले हफ्ते में कुल कितना कलेक्शन करेगी, ये माना जा रहा है कि पहले हफ्ते की कमाई का रिकॉर्ड भी अब फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी के ही नाम रहेगा। अब तक पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी ‘बाहुबली 2’ के पास ही है, जिसने 247 करोड़ रुपये कमाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button