कोनी में स्ट्रीट लाइट व बस स्टॉपेज की मांग को लेकर, NSUI प्रदेश सचिव अमन शुक्ला ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..
(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – NSUI लगातार छात्र हित मे काम करते आ रही है, बुधवार को कलेक्टर कार्यलय पहुँचकर अमन शुक्ला प्रदेश सचिव NSUI ने छात्र हित मे विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। छत्तीसगढ़ एजुकेशन हब कोनी में स्ट्रीट लाइट व बस स्टापेज की मांग बिलासपुर नगर निगम में शामिल जोन क्रमांक 8 कोनी में विगत कई वर्षों से कई शैक्षणिक संस्थाएं संचालित हो रही हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरु घासीदास, अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय, जैसी बड़ी संस्था के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज आईटीआई, महिला आईटीआई, निगम का बस डिपो, शासकीय स्कूल प्राइवेट स्कूल और अन्य कई संस्थाएं संचालित है, जहां स्थानीय बच्चों के साथ-साथ अन्य प्रांतों और राज्यों से आए बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, नगर निगम में शामिल होने के बाद भी जोन क्रमांक 8 कई सुविधाओं से वंचित है जिसमें NSUI की प्रमुख मांग है कि बिलासपुर कोनी मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए ताकि आने जाने में लोगों को सुगमता हो साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट और अपराधिक घटनाओ पर अंकुश भी लगेगी वही आसामाजिक तत्व भी यहाँ अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते मे ही शराब सेवन करते रहते है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, वही गुरुघासीदास मेन गेट के सामने व कोनी आई.टी.आई मेन गेट के सामने बस स्टॉपेज हो जिससे कड़ी धूप मैं और बारिश के समय स्टॉपेज के नीचे खड़े होकर छात्र बसों व अन्य वाहनों का इंतजार कर सकें। एनएसयूआई आपसे इस क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों को देखते हुए मांग करती है कि मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट व बस स्टॉपेज की व्यवस्था यहाँ रहने वाले लोगों को इस दिक्कत से निजाद मिल सकेगी।