स्कूलों में समय से पहले हो सकती है गर्मी की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव…..
रायपुर – तेज गरमी के मद्देनजर स्कूलों में समय से पहले गरमी की छुट्टी होने जा रही है। छत्तीसगढ़ में चल रही लू के थपेड़ों को देखते स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने कल शाम सरकार को प्रस्ताव भेजा दिया।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक सीनियर अफसर ने एनपीजी न्यूज को बताया कि प्रस्ताव में 25 अप्रैल याने सोमवार से गरमी की छुट्टी घोषित करने लिखा गया है। सरकार चाहे तो एकाध दिन आगे-पीछे कर सकती है।
ज्ञातव्य है, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी दी है। इसकी सूचना राहत आयुक्त को दी गई है। साथ ही, सावधान रहने के लिए कहा है। बता दें कि राज्य के अधिकांश हिस्से में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो चुका है। रायगढ़ में अब तक का सर्वाधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। एक्यूवेदर के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक है।