छत्तीसगढ़

भाजपा के झूठ और अफवाहों से मुकाबला करने की अहम जवाबदारी प्रवक्तागणों की है : भूपेश बघेल

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – मुख्यमंत्री निवास पर खैरागढ़ जीत के बाद संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता आर.पी.सिंह, संगठन प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में संचार विभाग के सभी सदस्यों और प्रवक्ताओं को मुख्यमंत्री निवास में माननीय भूपेश बघेल ने रात्रि भोज पर बुलाया। विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष खादी बोर्ड, वरिष्ठ प्रवक्ता कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष कृषि कल्याण बोर्ड, रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित सभी प्रदेश प्रवक्ता जिसमें बिलासपुर से अभय नारायण राय एवं मणि वैष्णव भी उपस्थित रहे।


अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत की बधाई दी। खैरागढ़ हेतु बनी प्रवक्ता समिति के आर.पी.सिंह, अभय नारायण राय और रूपेश दुबे के कार्यों का उल्लेख किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सभी से वर्तमान राजनीतिक परीदृश्य की चर्चा की और प्रेस विज्ञप्ति, मीडिया में डिबेट एवं बाईट देने को लेकर आवश्यक टीप एवं दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रवक्तागणों को भाजपा के झूठे प्रचार और अफवाहों से सावधान रहकर कार्य करना चाहिए, अपनी बात रखते हुए केन्द्र सरकार की असफलता, आरएसएस और भाजपा की धर्म-जाति की राजनीति पर हमला बोलें और कांग्रेस की रीति-नीति की बात करें। छत्तीसगढ़ सरकार की जन नीति एवंज न उपयोगी योजनाओं के पूरे तथ्य अपने पास रखें और उसकी चर्चा करें। डिबेट और प्रेस विज्ञप्ति में अपनी बात शालीनता और गंभीरता से रखने का प्रयास करें।
इस अवसर पर सुशील आनंद शुक्ला, सुरेन्द्र शर्मा, आर.पी.सिंह, अभय नारायण राय, अजय साहू, शिव सिंह ठाकुर आदि ने भी अपनी बातें रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button