बिलासपुर

बढ़ते तापमान में पानी के लिए जद्दोजहद……पेयजल आपूर्ति हो रही है बाधित, फायर ब्रिगेड से किया गया जलापूर्ति

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – हर साल गर्मी में जल व बिजली संकट गहराने लगता है। बिजली के बिना पानी की पूर्ति नही किया जा सकता, नगर पंचायत के कई मोहल्ले में पानी की समस्या गहराने लगी है। सब्मर्शियल पंप के द्वारा नगर के कई मोहल्ले में पानी आपूर्ति की जाती है लेकिन बिजली बंद होने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। वही बड़ी टंकी से भी पानी सप्लाई बाधित हो रही है।

नगर के वार्ड क्रमांक 6 मुंगेली रोड़, फौजी कालोनी में मंगलवार को शाम करीब 6 से बजे विधुत आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण मोहल्ले में पानी की समस्या बनी हुई है । जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद रिक्की सलुजा के द्वारा फायर ब्रिगेड के वाहन से जलापूर्ति किया गया। इधर वार्ड क्रमांक5 में भी पानी की समस्या बनी हुई है, बोर का जलस्तर नीचे गिरने के कारण पानी सप्लाई करने में दिक्कतें आ रही है। गौरतलब है कि गर्मी का मौसम आते ही बिजली की आंख मिचौली प्रारंभ हो जाती है। बिन बिजली पानी सून…. लोरमी नगर पंचायत में ज्यादातर जलापूर्ति पम्पों के माध्यम से किये जाते हैं। वार्ड क्रमाक 6 के कालोनी में बिजली बाधित होने के कारण मोहल्ले में पानी की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जिसे विभाग के कर्मचारी चतुर सिंह, अशोक निषाद, खान लाईन मेन, रोशन के द्वारा तपती दोपहर में सुधार हेतु प्रयास किया जा रहा हैं। इधर बेहतर जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत के द्वारा प्रयास किया जा रहा है मगर बार-बार बिजली गुल होने से पानी सप्लाई करने में दिक्कतें पैदा हो रही है। जल संकट को देखते हुए पानी टंकी के पास संपूर्ण निर्माण की मांग लोरमी विधायक से की गई। इस परिप्रेक्ष्य में विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा डीएम अहमद से तत्काल 15 लाख की स्वीकृति हेतु प्रयास किया गया है।


जल संरक्षण हेतु बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता

हर साल गर्मी के दिनों में पानी का स्तर गिर जाता है इसे देखते हुए क्षेत्र में जल संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। कई जगह सार्वजनिक नलों से पानी बहते रहता है जिसमें टोंटी लगाकर पानी बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जल उपभोक्ताओं को भी पानी बचाने का प्रयास हेतु पानी भर जाए तो घर का नल बंद करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button