बिलासपुर

40 वर्षों से जनसेवा करने वाले विधायक धर्मजीत सिंह और पत्रकार सतीश जायसवाल समेत आठ विशिष्ट जन, मानद उपाधि से हुए सम्मानित

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय ने अपने तीसरे दीक्षांत समारोह में 8 विशिष्टजनों को मानद उपाधि से सम्मानित किया। जनप्रतिनिधि के रूप में 40 वर्षों से जनसेवा करने वाले लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने सम्मान पाकर आभार जताया।

अटल बिहारी वाजपेयी विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह बीआर यादव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति सुश्री अनसुइया उइके ने समाज के अति विशिष्टजनों को मानद उपाधि से सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र से भीखा भाई पटेल किशन सिंह ठाकुर, एन एच नाथवानी, राजनीति व समाज सेवा का लंबा अनुभव रखने वाले लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, बोधराम कवंर, अशोक मित्तल के अलावा आइएएस गौरी सिंह, साहित्यकार व पत्रकार सतीश जायसवाल को उनके सेवाकार्य को देखते हुए डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। सम्मान को अपने लिए पूंजी मानते हुए विधायक धरमजीत सिंह ने इसे जीवन का बेहतरीन अवसर बताया।

अटल बिहारी विवि कार्य परिषद के सदस्य धरम जीत सिंह को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्राप्त है। विशिष्ट व्यक्तियों को उपाधि प्रदान कर विवि परिवार ने गौरव का अनुभव किया। समारोह में वर्चुअल जुड़े देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी मानद व पदकधारी विधार्थयों को बधाई दी। समारोह में संघ लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो पी के जोशी, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कुलपति अरुण दीवाकर नाथ बाजपेयी, विधायक शैलेश पांडे, रजनीश सिंह, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button