चुनाव से पहले गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के सुर बदले …हार्दिक पटेल ने राम मंदिर निर्माण व धारा 370 हटाने के लिए भाजपा की तारीफ की और कहा…उन्हें हिंदू होने पर गर्व है
(शशि कोन्हेर) : अहमदाबाद – क्या कांग्रेस के गुजरात प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि इस बाबत अभी कुछ ठोस रूप में कहा नहीं जा सकता। लेकिन यह बात साफ दिख रही है कि हार्दिक पटेल अब कांग्रेसमें अधिक दिनों तक नहीं रहेंगे। बीते कुछ दिनों से धाकड़ युवा नेता हार्दिक पटेल जिस तरह कांग्रेश की खामियों को उजागर करते हुए भाजपा की तारीफ कर रहे हैं वह आखिरकार कुछ इसी तरह का संकेत दे रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व को परेशान करने वाला बयान देने के बाद अब उन्होंने राम मंदिर निर्माण तथा कश्मीर से धारा 370 की वापसी के लिए भाजपा की तारीफ कर सबको चकित कर डाला है। किसी समय भाजपा के और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी रहने वाले हार्दिक पटेल का भाजपा की दिशा में ऐसा यू टर्न कांग्रेस को सकते में डाल सकता है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने राम मंदिर व अनुच्छेद 370 के लिए धुर विरोधी भाजपा की प्रशंसा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मिलने के बाद फिर हार्दिक ने तेवर दिखाए हैं। हार्दिक ने अपने पिता की बरसी पर 4000 भगवद्गीता भी बांटने की बात कही है। हार्दिक ने कहा है कि हम हिंदू हैं और हिंदू होने पर गर्व है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काफी मजबूत है और भाजपा ने अनुच्छेद 370 हटाकर व राम मंदिर का निर्माण कर वादा पूरा किया, जिससे वे भी काफी प्रभावित है। हालांकि हार्दिक पटेल ने साफ कहा है कि उनका भाजपा में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है तथा ऐसा उनके दिमाग में भी नहीं आया है।