आज लगातार अठारहवें दिन नहीं बढ़ी…और स्थिर रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, देखिए आज के भाव
(शशि कोन्हेर) : सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की आज 24 अप्रैल की कीमत जारी कर दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों को राहत दी है. तेल कंपनियों की तरफ से आज 18वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. अप्रैल महीने में ये 18वा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को अब कीमतें स्थिर रहने से कुछ राहत मिली है.
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार यानी 24 अप्रैल 2022 को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में 110.85 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल व 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 101.29 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल देश में सबसे महंगा बिक रहा है, जहां पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 105.55 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल 120.38 रुपये और डीजल 103.23 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा पोर्ट ब्लेयर में वाहन ईंधन सबसे सस्ता है, जहां पेट्रोल का भाव 91.45 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट 85.83 रुपये प्रति लीटर है.
तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया था. जिसके बाद दिल्ली में 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80 और 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. जबकि 7 अप्रैल से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.