राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल…पहले रेलवे के जीएम और डीआरएम से बात करेंगे सांसद विधायक…इसके बाद भी यात्री ट्रेनें शुरू नहीं हुई तो कोयला निकासी समेत माल लदान बंद के साथ ही कई आंदोलन होंगे
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा और बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश की यात्री ट्रेनें रद्द करने को लेकर खासा रोष जताया। उन्होंने दोपहर सर्किट हाउस में कलेक्टर बिलासपुर श्री सारांश मित्तर तथा एसईसीआर डीआरएम आलोक सहाय के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने डीआरएम बिलासपुर से कहा कि बिलासपुर और कोरबा क्षेत्र की कई यात्री ट्रेनें रद्द करने से यहां लोगों को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीआरएम से कहा कि रेलवे के द्वारा कोरबा समेत बिलासपुर क्षेत्र की सभी यात्री ट्रेनें फिर से शुरू करने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहां की माल ढुलाई बिलासपुर और कोरबा क्षेत्र से माल लदान के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। डीआरएम के साथ प्रभारी मंत्री की इस बैठक के दौरान कलेक्टर बिलासपुर तथा महापौर श्री रामशरण यादव एवं कोरबा से बिलासपुर पहुंचे नागरिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मौजूद थे।