संपत्ति कर नहीं पटाने वालों का, कार्ड तैयार कर रहा नगर निगम…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – नगर निगम प्रशासन हर पांच साल मे, वार्डवार सर्वे कराकर, सम्पतिकार का मिलन करता है. जो लोग टैक्स पटाने से अब तक बचे हुए है वह अब कारवाही के जद मे आ जायेंगे.सभी जोन कमिश्नरो के नेतृत्व मे टीम काम करेंगी.
निगम प्रशासन को जीआईएस सर्वे मे कई चौकाने वाले आकडे मिले है.करीब 20 हजार से अधिक मकान टैक्स से बचे हुए है. अब तक निगम की टीम की नजर इनपर नहीं पड़ी थी जो ज़ीआईएस सर्वे मे सामने आयी है. नगर निगम के 70 वार्डो मे से 44 वार्डो के 58000 मकानों से स्पैरो सॉफ्टेक टैक्स वसूली का काम करती है. वही बाकी बचे वार्डों में निगम 62000 मकानों से टैक्स वसूलती है. निगम के राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार पात्रे ने क्या बताया कि सभी जोनों में रिएसेसमेंट यानी पुनर्मूल्यांकन का काम किया जाएगा. इसके लिए टीम भी तैयार कर ली गई है जो 3 महीने में अपनी रिपोर्ट निगम में प्रस्तुत करेगी.
मकानों के पुनर्मूल्यांकन के बाद निगम को और राजस्व प्राप्त होगा. वही सर्वे में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि संपत्तिकर दाता नें निगम को जो जानकारी दि है वह सही हैँ क्या नहीं. एक टीम जमीन और उसमे बने मकान का भी माप कर मिलान करेंगे . हर वार्ड में राजस्व निरीक्षक को प्रमुख बनाकर काम लिया जाएगा, जांच के बिंदुओं को भी तय कर लिया गया है.