बिलासपुर

होली के बाद खुलने वाला शहर का स्विमिंग पूल अब शायद मई तक खुल पाएगा…..

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बिलासपुर में आमतौर पर ठंड के समय बंद होने वाला स्विमिंग पूल होली के बाद खोल दिया जाता था। लेकिन इस बार अप्रैल का मौसम आप तो होने को है और नगर निगम का कोई अधिकारी दावे के साथ यह कहने को तैयार नहीं है कि इस बार स्विमिंग पूल कब तक खुल जाएगा। गौरतलब है कि मुंगेली नाका स्थित संजय तरण पुष्कर राष्ट्रीय मापदंडों पर तैयार स्विमिंग पूल है। जहाँ कई नेशनल कॉम्पीटिशन हुए है। अफसोस इस बात का है कि तैराकी को कैरियर बनाने वाले ख़िलाडितो को अक्सर पूल समय पर नही मिलता। कोरोना संक्रमण के दो साल बाद स्विमिंग पूल मार्च में खोलना था लेकिन अप्रैल बीतने को हैं यहां साफ सफाई का काम खत्म नही हुआ है। बताया गया कि इसमें पानी भरने और निकलने वाली सभी पाइप लाइन चोक हो गया है। फिलहाल पानी का प्रेशर बनाकर कचरा निकाला जा रहा है।

नगर निगम को संजय तरण पुष्कर की देरी से याद आयी। मार्च में मरम्मत का काम शुरू किया । टूटफूट टाइल्स बदलने और रंग रोगन में डेढ़ महीना लगा। विशाल पूल में पानी भरनेट तीन दिन लगता है। तैराकी के शौकीनों को इसके खुलने का बेसब्री से इंतजार है। गर्मी के मौसम में यहां नियमित आने वालों की बड़ी तादात होती है। प्रेक्टिस करने तरण ताल का साल भर खुला रहना जरूरी है परंतु ऐसा नही किया जाता। जिससे शौकीन और स्विमिंग के खिलाड़ी निराश होते हैं। चलते चलते यह भी जान लीजिए कि संजय तरण पुष्कर मई के पहले सप्ताह में खुल सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button