(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : सालाना 10 लाख की आय करने वाला संजय तरण पुष्कर कोरोना के चलते बीते 2 साल से बंद है। अब जब उसको खोलने की तैयारी चल रही थी शासन नें नए गाइडलाइन जारी कर दिए गए।निगम प्रशासन के अधिकारी संशय में पड़ गए हैं कि तरणताल को खुले या नही।
नगर निगम प्रशासन संजय तरण पुष्कर को तैरको के खोलने की तैयारी कर रहा है इसके मद्देनजर तरणताल में रंग रोगन और साफ सफाई का काम चल रहा है।लेकिन इसी बीच शासन स्तर से कोरोना गाइडलाइन के आने के बाद अधिकारी सोच में पड़ गए हैं कि संजय तरण पुष्कर को खोला जाए कि नहीं जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर प्रवीण शुक्ला ने कहा कि निगमायुक्त के निर्देशन में आगे निर्णय लिया जाना है।
नो प्रॉफिट नो लॉस में चल रहे संजय तरण पुष्कर बीते 2 साल से बंद पड़ा है अब जब उसके दिन बहुरने वाले थे, लेकिन कोरोना के नए गाइडलाइंस नें अधिकारियों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।