बिलासपुर

ज्येष्ठ नागरिक सभा की विशेष साधारण सभा सम्पन्न,भवन के रखरखाव,साजसज्जा, मनोरंजन सामग्री की व्यवस्था सहित लिए गए कई निर्णय….

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – ज्येष्ठ नागरिक सभा की विशेष साधारण सभा अनुभव भवन में सम्पन्न हुई. सभा की अध्यक्षता विद्या गोवर्धन ने की. प्रारंभ में सचिव सत्यभामा अवस्थी द्वारा कार्यकारिणी में लिये गये निर्णय से सभा को अवगत कराया गया. सभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पूर्ण बहुमत के साथ पारित किए गए. धारा 27.. 28 का प्रस्ताव एवं आय व्यय का लेखा-जोखा पारित किया गया. भवन के रख रखाव के साथ ही नव निर्मित प्रथम तल की आंतरिक साज सज्जा. वाचनालय एवं खेल कूद व मनोरंजन सामग्री की व्यवस्था हेतु जन सहयोग लेने की बात कही गई.


श्री देवरस एवं अंधारे जी द्वारा संस्था की बेहतरी हेतु सुझाव और मार्गदर्शन दिया गया. विकलांग चेतना पारिषद के अरविन्द गर्ग ने अंग दान व देह दान के महत्व और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी. इस माह की जन्म तिथि वाले सदस्यों का टीका व उपहार दे बधाई और शुभकामना दी गई. अप्रैल माह के समाचार बुलेटिन का वितरण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन बाल गोविंद अग्रवाल द्वारा किया गया. राज्य गीत.. अरपा पैरी के धान के सामुहिक गान के साथ सभा समाप्त हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button