देश

4 मई को ही खुलेगा LIC का IPO, प्राइस बैंड रहेगा 902-949 रुपये के बीच…..

(शशि कोन्हेर) : मुंबई – सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि LIC का IPO 4 मई को ही खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा. 21,000 करोड़ का ये आईपीओ देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा. सरकार ने आईपीओ साइज को घटाया है, इसके बावजूद ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. इस मौके पर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय भी मौजूद थे. उन्होंने आईपीओ साइज को लेकर कहा कि बाजार में बाधाओं को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का आकार सही है. देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच रहेगा. और LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी.

LIC IPO Details

  • देश का सबसे बड़ा आईपीओ 4 से 9 मई के बीच आ रहा है.
  • एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को ओपन होगा.
  • आईपीओ का इशू साइज 20,557 करोड़ रुपये है.
  • प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रहेगा.
  • पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट और रिटेल और कर्मचारियों के लिए 40 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button