(शशि कोन्हेर): जशपुर:यहां के सन्ना तहसील मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के आयोजन के दौरान तेज अंधी-तूफ़ान के चलते टेंट उखड कर गिर गया। इससे यहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दूल्हा-दुल्हन और पुरोहित सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं जिन्हें सन्ना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विवाह का कार्यक्रम फिर शुरू किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भानुप्रताप साहू ने बताया कि सभी को मामूली चोटें आई थीं, जिनकी मरहम-पट्टी के तत्काल बाद विवाह की रश्में पूरी कराई गईं।