देश

वहां प्लेटफार्म से लगा मंदिर हटेगा या रेलवे स्टेशन बंद होगा..?

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के आगरा रेलवे स्टेशन पर स्थित माँ चामुंडा देवी के मंदिर को विस्थापित करना रेलवे के लिए नया सरदर्द बन गया है. प्रशासन को डर है कि इसे हटाने से ‘क़ानून-व्यवस्था’ की स्थिति बिगड़ सकती है.ज़िला अधिकारियों का कहना है कि साधु-संतों के अलावा प्रशासन भी इस मंदिर को हटाए जाने के ख़िलाफ़ है. रेलवे का कहना है कि आगरा शहर के राजामंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर माँ चामुंडा देवी मंदिर अतिक्रमण करके बनाया गया है. रेलवे अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा है कि मंदिर की चारदीवारी और ट्रेनों के बीच प्लेटफॉर्म का एक छोटा सा हिस्सा बचता है, जो भीड़-भाड़ वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही वाले इस स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ख़तरे में डालता है.

सोमवार को आगरा के डिविज़नल रेलवे मैनेजर आनंद स्वरूप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसके मुताबिक़, मंदिर का क्षेत्रफल 1716 वर्ग मीटर है और इसमें से 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ है.

उन्होंने कहा, “इससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने और चढ़ने में परेशानी होती है. ये उनकी सुरक्षा के लिहाज से भी ख़तरनाक है. डिविज़न को कई लोगों से इस बारे में शिकायत मिली है.”
इससे पहले 12 अप्रैल को रेलवे ने मंदिर की दीवार पर एक नोटिस चस्पा किया था, जिसमें मंदिर के पुजारी और इसकी देखरेख करने वालों को अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिनों का समय दिया था. इसके बाद 26 और 27 अप्रैल को मंदिर के पुजारी विशेषवरानंद महाराज अपने कुछ साधु-संत सहयोगियों के साथ आगरा के रेलवे अधिकारियों से मिले और उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी. पुजारी ने आगरा में मीडियाकर्मियों से कहा, “अगर किसी ने मंदिर को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की तो क़ानून-व्यवस्था की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी. हमें पता है कि मंदिर पर निशाना साधने वालों से कैसे निपटना है. उन्हें रेलवे स्टेशन दूसरी जगह ले जाने दीजिए.”

आनंद स्वरूप ने कहा था, “अगर मंदिर नहीं हट सकता तो हम स्टेशन बंद कर देंगे क्योंकि हम यात्रियों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते.” जब लखनऊ में बीजेपी नेता से इस मसले को लेकर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी इस विवाद पर टिप्पणी नहीं करना चाहती है. रेलवे सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि हर दिन राजामंडी स्टेशन पर 23 ट्रेनें रुकती हैं, जिसमें 10 हज़ार से अधिक यात्री सफर करते हैं. रेलवे इस स्टेशन से हर दिन तीन लाख रुपए की कमाई करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button